डायरेक्टर एचएसपीपी की अध्यक्षता में आगामी टीचर्स ट्रांसफर ड्राइव को लेकर हुई मीटिंग के मुख्य बिंदु*

 *📢13.04.2023 को माननीय श्री अंशज सिंह निदेशक सेकेंडरी एजुकेशन-कम-स्टेट प्रोजेक्ट डायरेक्टर एचएसपीपी की अध्यक्षता में आगामी टीचर्स ट्रांसफर ड्राइव को लेकर हुई मीटिंग के मुख्य बिंदु*

⏬⤵️🔽👇👏🙏

*🟥हाई स्कूलों में न्यूनतम पीजीटी की पोस्ट दी जाएंगी तथा कम वर्क लोड वाले अध्यापकों से 8 किलोमीटर दायरे में आवश्यकतानुसार काम लिया जाएगा। 6.03.23 की छात्र संख्या के आधार पर संबंधित कमेटी 21.04.23 rationalization data को फाइनल करेगी*


*🟥संबंधित कमेटी 17.04.23 तक Subject Combination का पुनरीक्षण करेगी*


*🟥89 दिन से अधिक सीसीएल पर रहने वाले कर्मचारी की पोस्ट को वैकेंट माना जाएगा और उसे ड्राइव में भाग लेना होगा*


*🟥यह देखने में आया कि कुछ शिक्षकों को 70% या इससे अधिक विकलांगता के आधार पर सर्विस में एक्सटेंशन मिल जाती है,लेकिन वे एमआईएस पोर्टल पर अपनी विकलांगता प्रतिशत अपडेट नहीं करवाते।जिससे 58 वर्ष की आयु में ऐसे शिक्षक पोर्टल पर ऑटोमैटिक सेवानिवृत्ति हो जाते हैं यह निर्णय लिया गया कि सभी शाखाएं सुनिश्चित करेंगी कि उनके द्वारा दिया गया ऐसा कोई विस्तार MIS पर विकलांगता % सर्टिफिकेट सहित अपडेट कर दिया गया है*


*🟥पिछली ट्रांसफर ड्राइव में पोर्टल पर कुछ गैस्ट/ एडहॉक अध्यापको की नियुक्ति नियमित अध्यापक के तौर पर दिखाई गई थी, जिससे ट्रांसफर ड्राइव में परेशानी का सामना करना पड़ा था, इसलिए इस बार सभी शाखा अधिकारी और अधीक्षक यह सुनिश्चित करेंगे कि सभी शिक्षकों का "Appointment Type" सही है*


*🟥मेवात जिले में कार्यरत कुछ शिक्षक खासकर JBT जिनको मेवात कैडर के रूप में टैग किया गया है और वह खुद को RoH कैडर का सदस्य बताते हैं। ऐसे मामलों की जांच की जाएगी और इनके बारे में उचित निर्णय लिया जाएगा।इस संबंध में हाल ही में माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा स्वीकृति प्रदान की गयी है*

*🟥सारे डेटा को अपडेट करने के उपरांत संबंधित सुप्रिंटेंडेंट्स काउंटर साइंड सर्टिफिकेट देंगे*

*🟥यह निर्णय लिया गया कि मॉडल संस्कृति विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों की भागीदारी के संबंध में नीति को पहले से ही परिभाषित किया जाएगा और आईटी सेल को शिक्षकों के उपयुक्त डेटा के साथ त्रुटि मुक्त भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए अवगत कराया जाए*


*🟥एक चार सदस्य कमेटी , जिसमे माध्यमिक शिक्षा से दो अधिकारी व प्राथमिक शिक्षा से दो अधिकारी शामिल होंगे, मेरिट पॉइंट्स की गणना के लिए अपनाए गए फॉर्मूले का सत्यापन व पुनरीक्षण 17.04.23 तक करेगी*

    🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏

Comments

Popular Posts