गणित और विज्ञान में फेल होने वाले विद्यार्थी ले सकेंगे पॉलीटेक्निक में दाखिला



पॉलिटेक्निक में दाखिले के लिए 10वीं में मैथ-साइंस में पास होने की अनिवार्यता खत्म, रि-एग्जाम में पास होना जरूरी

पॉलिटेक्निक में दाखिला लेने के इच्छुक विद्यार्थियों को विभाग की ओर से इस बार बड़ी राहत मिली है। ऐसा पहली बार हाेगा जब विद्यार्थियों के लिए 10वीं में मैथ-साइंस में पास होने की अनिवार्यता खत्म कर दी गई है। यानी 10वीं कक्षा में कोई विद्यार्थी गणित या विज्ञान में पास नहीं भी होता है तो भी वह पॉलिटेक्निक संस्थानों में दाखिला ले सकते हैं। इससे पहले ऐसे विद्यार्थी 11वीं में तो दाखिला ले लेते थे, लेकिन पॉलिटेक्निक संस्थानों में उन्हें दाखिला नहीं मिलता था।

पॉलिटेक्निक संस्थानों में दाखिले को आवेदन करने के लिए एससी श्रेणी के विद्यार्थियों के 33 प्रतिशत और सामान्य श्रेणी के विद्यार्थियों के लिए 35 प्रतिशत अंक होना अनिवार्य है। विद्यार्थी तकनीकी शिक्षा विभाग हरियाणा की वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। विभिन्न संस्थानों में विद्यार्थियों के दाखिले के लिए हेल्प डेस्क के साथ नि:शुल्क कंप्यूटर लैब की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है।

सुविधा: विद्यार्थियों के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी
विभाग की ओर से दाखिला प्रक्रिया में कोई दिक्कत नहीं हो, इसके लिए भी इस बार विशेष व्यवस्था की गई है। एक ओर जहां फार्म भरते समय कोई समस्या आने पर उस समस्या से निपटने के लिए ऑटोमेटिक चैट बोर्ड की व्यवस्था है। जो कि विद्यार्थी में फार्म भरने में मदद करेगा। वहीं यहां भी समस्या हल नहीं होने पर 18001373735 हेल्पलाइन नंबर भी दिया गया है।
 
आवेदन फीस सामान्य वर्ग के लिए पांच सौ रुपए तथा आरक्षित वर्ग के लिए दो सौ रुपए निर्धारित किए गए हैं जबकि काउंसिलिंग फीस पांच सौ रुपए तय किए गए हैं।
सात सितंबर तक आवेदन, 14 को पहली काउंसिलिंग
दाखिला प्रक्रिया में अब तक 7 सितंबर तक डिप्लोमा इंजीनियरिंग के लिए आवेदन किया जा सकता है। 14 से 16 सितंबर तक पहली ऑनलाइन काउंसिलिंग होगी। इसमें विद्यार्थी अपनी च्वाइस भरकर लॉक करेंगे। 15 अक्टूबर से सत्र शुरू हो जाएगा।

बहुतकनीकी संस्थान में दाखिला प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। कोरोना काल में विद्यार्थियों को विशेष राहत दी गई है, जिसमें हेल्पलाइन डेस्क से लेकर ऑनलाइन चैट शामिल है।

Comments

Post a Comment

Popular Posts